दुनिया

सोमालिया के बाजार में बम धमाका, मरने वालों की संख्या 30 के पार

Car blast सोमालिया के बाजार में बम धमाका, मरने वालों की संख्या 30 के पार

मोगादिशु। सोमालिया के एक बाजार में हुए एक बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 39 हो गई है, इस हमले में 50 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक बम धमाका एक रेस्त्रां के समीप खड़ी कार में हुआ है, स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस कार को एक आत्मघाती हमलावर चला रहा था, धमाका तब हुआ है जब बाजार काफी व्यस्त था और वहां पर भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी।

Car blast सोमालिया के बाजार में बम धमाका, मरने वालों की संख्या 30 के पार

स्थानीय पुलिस से मिल रही जानकारियों के मुताबिक यह एक आतंकी हमला था जिसका मकसद लोगों में दहशत फैलाना था। बताया जा रहा है धमाका बहुत तेज था जिसमें काफी सारे लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान एक घायल ने बताया है कि किसी ने यहां एक कार खड़ी कर दी और विस्फोट से पहले वहां से चले गए। इससे पहले, पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि राजधानी में मदीना इलाके के कावो गोदे में हुआ यह विस्फोट शक्तिशाली था जो शायद किसी कार बम से किया गया।

Related posts

जिसने की थी 9/11 की भविषमवाणी उसी ने 2020 को बताया ट्रंप और पुतिन के लिए खतरनाक

Rani Naqvi

बांग्लादेश में दौहराया गया निर्भया कांड, चलती बस में गैंगरेप

Rani Naqvi

डाटा लीक मामले पर बोले वॉट्सऐप के सह-संस्थापक, डिलीट कर दो फेसबुक

rituraj