धर्म

तो इस वजह से गुरुवार को नहीं करते साफ-सफाई

guruwar तो इस वजह से गुरुवार को नहीं करते साफ-सफाई

नई दिल्ली। आपने अक्सर अपने मां-पिता से ये कहते सुना होगा कि आज गुरवार है शेविंग मत करो, या नाखून मत कटो, या बाल मत धूलो। आप जब भी इसके पीछे वजह पूछते हैं तो वो इसके पीछे वजह बता नहीं पाते और सिर्फ मना करते हैं। हम आपको बताते हैं इसके पीछे वजह, लेकिन ये वजह सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से हैं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नहीं।

 

guruwar तो इस वजह से गुरुवार को नहीं करते साफ-सफाई

ब्रह्मांड की दृष्टि से नौं ग्रहों में बृहस्पति को सबसे भारी माना गया है। इसके चलते ही जिन कार्यों को इस दिन करवने से हल्का पन आता है उसे धार्मिक दृष्टि से वर्जित माना गया है।ऐसा माना जाती है कि आज के दिन ये काम करने से गुरु कमजोर होता है।

इस दिन को लक्ष्मी नारायण का दिन माना जाता है क्योंकि वर्जित काम को करने से लक्ष्मी और नारायण दोनों ही नाराज हो जाते हैं इसलिए गुरुवार के दिन साफ सफाई के काम को रोक देना चाहिए। महिलाओं को बाल धोने के लिए इसलिए मना किया जाता है क्योंकि महिलाओं के पति और संतान का कारक अकेला गुरु होता है और ये दोनों के प्रभावित करता है इसलिए इन बातों का ध्यान रखें। अगर आप धर्म में मानते हैं तो एक दिन के लिए इन कामों पर रोक लगा सकते हैं।

Related posts

6 नवंबर 2021 का राशिफल : जानें क्या कहते है आपके आज के सितारे

Neetu Rajbhar

छठ पूजा पर नहीं दिखाई दिया कोरोना का असर, भक्तों ने कहा- हमें कहीं नहीं दिखाई दिया कोरोना, छठ माई उसका हरण कर लेंगी

Trinath Mishra

Aaj Ka Rashifal: 23 मई को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Rahul