Breaking News featured खेल

…तो इस वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं जडेजा और अश्विन

ravindra jadeja ravichandran ashwin ...तो इस वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं जडेजा और अश्विन

नई दिल्ली।  न्यूजीलैंड के साथ चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में रविचंद्रण अश्विन और रवींद्र जडेजा को न खिलाने के पीछे की वजह कप्तान विराट कोहली ने बताई। कोहली ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को आरम देने के लिए नहीं खिलाया गया है। उन्होंने कहा कि अश्विन और जडेजा पर काम के बोझ को समझना जरूरी है और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत टीम का निर्माण भी अहम है।

बता दें कि अश्विन और जडेजा को श्रीलंका दौरे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था। उस दौरान युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका दिया गया था।  कोहली ने कहा कि हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्हें देखकर लगता है कि उनके अंदर इस स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता है। हमे इस प्रयोग को करने की जरूरत थी, क्योंकि हमें विश्व कप में जाने से पहले अपनी गेंदबाजी को सुधारना है। ravindra jadeja ravichandran ashwin ...तो इस वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं जडेजा और अश्विन

कप्तान कोहली ने आगे कहा कि इसमें हम युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं और हमारे अनुभवी गेंदबाजों के काम के बोझ को समझ भी रहे हैं। अश्विन और जडेजा ने पिछले छह से सात साल में हमारे लिए नियमित रूप से वनडे फॉर्मेट में मैच खेले हैं और हम नहीं चाहते हैं कि उन पर अधिक बोझ पड़े, क्योंकि इन खिलाड़ियों की जरूरत हमें टेस्ट क्रिकेट में अधिक होती है।

गौरतलब है कि हाल ही  में भारतीय टीम वनडे रैंकिंग की सीरीज में पिछड़ गई है। भारत को दूसरे नंबर पर खिसकाते हुए दक्षिण अफ्रीका ने वनडे रैकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसको लेकर विराट ने कहा कि हमारी टीम इस समय अच्छ क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रही है, न कि वनडे रैकिंग में पहला स्थान हासिल करने की। इसी के साथ कोहली ने इशारों ही इशारों में कहा कि दिनेश कार्तिक टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पारी की शुरूआत करेंगे।

 

Related posts

शारीरिक सम्बंध के दौरान क्या हो सकता है कोरोना? जानें पूरा सच

Trinath Mishra

कृषि कानून को लेकर यूपी में गरमाई सियासत, किसान यात्रा शुरू होने से पहले ही सपा कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

Trinath Mishra

लखनऊ: अटेवा के प्रतिनिधि मण्डल ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, कहा निजीकरण के बजाय राष्ट्रीयकरण करे सरकार

Shailendra Singh