हेल्थ

…तो इस तरह गाने सुनना शरीर के लिए होता है अच्छा

headphones2 ...तो इस तरह गाने सुनना शरीर के लिए होता है अच्छा

नई दिल्ली। कहते हैं म्युजिक सुनने से दिमाग को शान्ति और सुकून मिलता है, ये वो माध्यम है जिससे शरीर को बिना किसी नुकसान के स्वस्थ रखा जा सकता है। यानि की बिना किसी साइड इफेक्ट के ये आपके लिए हर मायनों में अच्छा है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये किस तरह हमारे लिए अच्छा है, अगर नहीं तो पढ़ें ये खबर जिसमें आपको म्युजिक सुनने के फआयदों के बारे में पता चलेगा-

headphones ...तो इस तरह गाने सुनना शरीर के लिए होता है अच्छा

– दिन रात घर या आॅफिस में काम करने के बाद हमारा शरीर और दिमाग दोनों बुरी तरह से थक जाते हैं ऐसे में थोड़े समय के लिए साफ्ट म्युजिक आपको स्ट्रेस से दूर करता है आप अपनी सारी टेंशन भूलकर कुछ आराम से नींद की गहराई में पहुंच जाते हैं।

– इसके अलावा म्युजिक हमारी यादाश्त को बढ़ाने में भी मदद करता है। जो लोग चीजें बार बार चीजें ये बातें भूल जाते हैं वो इसके जरिए वो अपनी बातें और चीजें याद कर सकते हैं।

headphones1 ...तो इस तरह गाने सुनना शरीर के लिए होता है अच्छा

– इन सब के अलावा म्यूजिक शरीर में होने वाले दर्द से भई आपको निजात दिसा सकता है, कैसे ? इसे सुनते वक्त हम कुछ देर के लिए अपने पेन को भूल जाते हैं।

– संगीत आपको खुश रहने में मदद करता है, जो कि आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा है। अमेरिका में हुई एक रिसर्च में पाया गया कि संगीत सुनते वक्त हमारी धड़कने काफी स्मूथ हो जाती हैं।

– म्यूजिक सुनने से इनसोमनिया से भी कुछ हद तक छुटकारा पाया जा सकता है बहुत से लोग स्ट्रेस की वजह से सो नहीं पाते, ऐसे में ये उनके लिए काफी सहायक साबित हो सकता है।

headphones2 ...तो इस तरह गाने सुनना शरीर के लिए होता है अच्छा

Related posts

फलों को कभी भी ना खायें खाली पेट, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

Kalpana Chauhan

गर्मियों ने इन फूड्स को करें AVOID

kumari ashu

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.13 करोड़

Neetu Rajbhar