बिज़नेस

बिकने की कगार पर ई-शॉपिंग कंपनी स्नैपडील

snapdeal बिकने की कगार पर ई-शॉपिंग कंपनी स्नैपडील

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी स्नैपडील पर बिकने की कगार पर आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नैपडील बिक्री के लिए अपने स्थानीय प्रतिस्पर्धियों पेटीएम ई-कॉमर्स और फ्लिपकार्ट से बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नैपडील का सबसे बड़ा निवेशक जापान का सॉफ्टबैंक ग्रुप की अगुवाई में बातचीत चल रही है।

snapdeal बिकने की कगार पर ई-शॉपिंग कंपनी स्नैपडील

अगर डील हो गई तो स्नैपडील की कीमत 1.5 से 1.8 अरब डॉलर (करीब 98.24 से 117.88 अरब रुपये) में बेची जा सकती है। यह रकम पैरंट कंपनी जैस्पर इन्फोटेक की ओर से जुटाए गए फंड से कम है। जैस्पर ने करीब 2 अरब डॉलर (करीब 131 अरब रुपये) का फंड जुटाया था।

खबरों के मुताबिक, डील फाइनल होने तक सॉफ्टबैंक 5 करोड़ डॉलर (करीब 327 करोड़ रुपये) और निवेश करेगा। हालांकि, स्नैपडील के प्रवक्ता ने बिक्री के लिए पेटीएम और फ्लिपकार्ट के साथ बातचीत की खबर का खंडन किया है। प्रवक्ता ने मिंट से कहा, ‘आपकी सूचना गलत और निराधार है। हम लाभ की ओर महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं और हमारे सभी प्रयास इसी दिशा में बढ़ रहे हैं।’

कयास लगाए जा रहे हैं कि स्नैपडील को पेटीएम या फिर अमेजन खरीद सकते है।

Related posts

Petrol-Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम में बढ़ौतरी बाद पेट्रोल और डीजल के नए रेट्स किए जारी, देखें लिस्ट

Rahul

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने दिया 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली सरकार को लेकर बड़ा बयान

Rani Naqvi

यस बैंक ने कब्ज़ाया अनिल अंबानी का मुंबई स्थित मुखयालय, जाने कितना है अंबानी के उपर कर्जा

Rani Naqvi