देश

स्मॉग ने बनाया लखपति, पार्किंग में खड़े ट्रकों से ले रहे 150 रुपए किराया

Smug truck

अलवर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में स्मॉग के कारण भले ही आमजन की जान पर बन आ गई हो, लेकिन अलवर जिले का एक तबका ऐसा भी है जो चाहता है कि यह कुछ दिन और रहे। क्योंकि स्मॉग ने पिछले तीन दिनों में इस तबके को लखपति बना दिया है।

Smug truck
Smug truck

वहीं एनएच-8 पर दोनों तरफ ढाबे हैं और ढाबों की पार्किंग में माल से भरे ट्रक खड़े हैं। ढाबे वाले एक ट्रक का रातभर का किराया डेढ़ सौ रुपए ले रहे हैं। एक ढाबे की पार्किंग में करीब सौ ट्रक खड़े हो सकते हैं। हालांकि सोमवार से दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश शुरू हो गया है, लेकिन व्यवस्था को सुचारू होने में अभी एक-दो दिन और लग सकते हैं। ऐसे में चालक व परिचालक ट्रकों को पार्किंग में खड़ा कर घर चले गए हैं।

बता दें कि एनएच-8 पर स्थित श्रीनारारायण दास ट्रांसपोर्ट के मालिक शंकरलाल ने सोमवार को बताया कि उनके कई ट्रक ढाबों पर खड़े हैं और उनका किराया देना पड़ रहा है। चालक-परिचालक छुट्टी पर जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें भी ट्रकों की संभाल के लिए जाना पड़ रहा है। ढाबे वालों ने गार्ड लगाए हुए हैं ताकि लदे हुए ट्रकों की सुरक्षा का इंतजाम हो सके। गार्ड इन ट्रकों की चौकसी कर रहे हैं।

Related posts

स्वच्छता मिशन पर बोले पीएम, ‘स्वच्छता सब चाहते हैं लेकिन सफाई कोई नहीं करना चाहता’

Pradeep sharma

छत्तीसगढ़ में गायों की मौत पर मचा बवाल, आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार

Rani Naqvi

आम बजट 2017: सरकारी कर्मचारियों की बजट को लेकर सरकार से यह है उम्मीद

Rahul srivastava