featured देश राज्य

स्मॉग को लेकर दिल्ली सरकार ने कसी कमर, 13 से 17 नवंबर तक लागू होगा ODD-EVEN

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं अगले दो दिनों तक इसमें राहत की गुजाइश भी नहीं है। वहीं दिल्ली सरकार का आंख देर से खुली और उसने प्रदूषण पर कमर कस ली है। इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी आगे आएं हैं। सरकार ने स्मॉग पर काबू पाने के लिए दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ODD-EVEN फार्मुला लागू कर दिया है।

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

बता दें कि प्रदूषण के स्तर को देखते हुए बीते बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक की। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें ऑड-इवन लागू करने का अहम कदम भी शामिल है।

वहीं दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण को कम करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बीते बुधवार को अहम बैठक की। बैठक में उपराज्यपाल ने परिवहन विभाग से राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से ऑड-ईवन स्कीम की तैयारी शुरू करने की सिफारिश की है। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एलजी ने इसे दोबारा से लागू करने को कहा है।

क्या है एलजी के फैसले

एसजी का कहना है कि दिल्ली में सभी प्रकार के सिविल कंस्ट्रक्शन पर तुरंत रोक लगेगी। इसके अलावा ट्रकों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है। डीएमआरसी को मेट्रो और परिवहन विभाग को डीटीसी की बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। नगर निगम, DDA और DMRC पार्किंग फीस को चार गुना बढ़ाएं, ताकि लोगों में गाड़ियों से चलने की प्रवृत्ति कम हो सके।

साथ ही इलेक्ट्रॉनिक जनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा गया है। डीडीए, नगर निगम और एसडीएम को खुले में कूड़ा जलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है। तीनों नगर निगमों को सड़कों की सफाई और सड़कों पर पानी के छिड़काव करने का आदेश दिया है। गाड़ियों को सड़क पर आने से रोकने के लिए पार्किंग चार्ज में चार गुना से ज्यादा का इजाफा कर दिया गया है।

Related posts

24 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती : सुषमा स्वराज

Rahul srivastava

लखनऊ: युवाओं को रोजगार देने के बजाय मुकदमें लिखने में व्यस्त है योगी सरकार-अजय कुमार लल्लू

Shailendra Singh