यूपी

स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी

saluter houses स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी

हरदोई। सीएम बदलते ही यूपी के स्लाटर हाउसों पर कार्यवाही का चाबुक शुरू हो गया है। स्लाटर हाइस पर ताले लगने के सिलसिले में हरदोई के शाहाबाद में सीज किये गए स्लाटर हॉउस के बाद अब प्रशासन ने संडीला में एक स्लाटर हॉउस पर महज तालाबंदी की गयी है। तालेबंदी का सिलसिला जारी है।

saluter houses स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी

मामला जनपद के संडीला कस्बे का है, संडीला नगर पालिका द्वारा एक स्लाटर हॉउस का संचालन किया जाता है, स्लाटर हॉउस का संचालन मानक के विपरीत किया जा रहा था, जिस पर डीएम ने औपचारिकताएं पूर्ण न होने के कारण स्लाटर हाउस को बन्द करने के आदेश दिये थे।

आज एसडीएम संडीला ऐपी सिंह के नेतृत्व में कई विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन नगर पालिका कर्मचारी से ताला डलवाकर रवाना हो गए, ताले पर सील न लगाने से अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे है, मामले पर कार्यवाही के बारे में संडीला इस डीएम से पूछा गया तो उन्होंने बताने से साफ इंकार कर दिया।

rp ashish singh Hardoi Up स्लाटर हाउस पर ताला लगाने का सिलसिला जारी आशीष कुमार सिंह, संवाददाता

Related posts

UP News: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, 66 झुलसे

Rahul

पीएम नरेंद्र मोदी दीवाली पर अयोध्या जा सकते हैं, 9 लाख दीये और 500 ड्रोन से खास होगा नजारा

Neetu Rajbhar

कान्हा के ब्रज के कायाकल्प के लिए खर्च होंगे 16000 करोड़, 9000 करोड़ रुपये से संवरेगा 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग

Rahul