featured यूपी

सिक्स लेयर सिक्योरिटी में मोदी आज करेंगे बहराइच की जनता को संबोधित

Narendra Modi 1 सिक्स लेयर सिक्योरिटी में मोदी आज करेंगे बहराइच की जनता को संबोधित

बहराइच। यूपी में चुनावी अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रधानमंत्री मोदी बहराइच में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने वाले है। शेड्यूल के मुताबिक मोदी दोपहर 1.55 तक जनसभा के नजदीक बने हैलीपैड पर पहुंचेंगे और दो बजे से रैली को संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद मोदी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

तैयारियों में जुटे भाजपा नेता

मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री संतोष सिंह रैली की तैयारियां पूरी कर चुके हैं। शनिवार को बहराइच पहुंच कर केशव प्रसाद मौर्य ने तैयारियों का जायजा लिया।

narendra-modi

सिक्स लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम

मोदी की सुरक्षा के लिहाज से रैली पर पहली बार एयर सिक्योरिटी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। बहराइच में रैली के दौरान मोदी की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम इसलिए किए गए है क्योंकि यह जगह नेपाल सीमा से काफी करीब है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस बात की आशंका जताई गई है कि आतंकी संगठन अलकायदा इस रैली को अपना निशाना बना सकती है। रैली क्षेत्र से सेना के हेलीकॉप्टरों को 8 किलोमीटर के दायरे में तैनात किया जाएगा।

आतंकी संगठनों के निशाने पर मोदी की रैली होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों की ओर से 6 लेयर की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। इतना ही नहीं मोदी के मंच के आस-पास 3 लेयर सुरक्षा का घेरा होगा। रैली स्थल और उसके आसपास का पांच किलोमीटर का क्षेत्र में कमांड़ों की निगरानी में होगा।

कायस लगाए जा रहे है कि रविवार को होने वाली इस रैली में 4 लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रैली वाले दिन शाम तक नेपाल सीमा को बंद रखने के लिए कहा गया है।

Related posts

सबरीमला मंदिर के कपाट खुलने से पहले बोले हिंदू संगठन, कवरेज के लिए न आएं युवा महिला पत्रकार

mahesh yadav

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

लखनऊ डीएम ने ऊदा देवी पार्क में किया पौधरोपण, बताया शहर में वृक्षारोपण का लक्ष्‍य

Shailendra Singh