बिहार

पटना हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति

patna पटना हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति

पटना। पटना हाइकोर्ट में सोमवार को मार्बल हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने पटना हाईकोर्ट के लिए 6 नवनियुक्त न्यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही 6 न्यायाधीशों के आने के बाद अब हाईकोर्ट में अब 18 जजों के पद शेष हैं।

patna पटना हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति

नए जजों की सूची-
– मोहित कुमार शाह
– राजीव रंजन प्रसाद
– मधुरेश प्रसाद
– संजय कुमार
– पीसी जायसवाल
– अनिल उपाध्याय
कुल 6 जजों में से केवल एक पीसी जायसवाल न्यायिक सेवा से प्रोन्नति पाकर जज बने हैं। वकील कोटे से सभी जजों को शपथ दिलाई गई है।
शपथ समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। शपथ समारोह में एडवोकेट राम बालक महतो जनरल. पूर्व एडवोकेट जनरल पी के शाही, सेवा निवृत जज तथा समरोह में राज्य सरकार के कई अधिकारी मौजूद रहे।

शपथ के बाद बाद 11 बजे से सभी नवनियुक्त जजों ने न्यायिक कार्यवाही में हिस्सा लिया। फिलहाल नवनियुक्त जजों को जमानत संबंधित मामलों की सुनवाई का काम सौंपा गया है।

Related posts

तेजस्वी यादव समेत सभी विधायक देंगे इस्तीफा, बाहर से मिलेगा समर्थन- सूत्र

Pradeep sharma

हार्दिक पटेल ने की सीएम नीतीश कुमार की सड़े हुए आम से तुलना, शाह और मोदी को बताया गुंडा

Ankit Tripathi

चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर लोगों ने लगाए नीतिश को प्रधानमंत्री बनाने के नारे

kumari ashu