featured भारत खबर विशेष यूपी राज्य

तीसरे चरण के दंगल में कैसा है राजनीति का अखाड़ा

tishra charan तीसरे चरण के दंगल में कैसा है राजनीति का अखाड़ा

नई दिल्ली। सूबे का चुनावी दंगल जारी है। पार्टियों के बीच सियासी जंग जारी है। सूबे में 403 सीटों के लिए पार्टियां अपने-अपने तरीकों से ताल ठोंक रही हैं। रैलियों का दौर जारी है। प्रत्याशियों को लेकर हर पार्टी अपने समीकरणों को सही कर रही है। सभी दलों ने अपने महारथियों को मैदान में उतार दिया है। रण की रणभेरी बज चुकी है। अपने अपने रथों से चढ़कर लोग तीर चला रहे हैं।

tishra charan तीसरे चरण के दंगल में कैसा है राजनीति का अखाड़ा
तीसरे चरण का रण
सूबे में गरम हुए सियासी पारे में तीसरे चरण का रण काफी पेचीदा है। सूबे के 12 जिलों के 69 विधान सभा क्षेत्रों में इस दंगल का मंच लगा है। जहां आने वाली तारीखों में इस दंगल के खिलाड़ी अपना दम और जनता का जनादेश देखेंगे। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के मध्य हिस्सा का एक बड़ा भाग सूबे की राजधानी समेत आ रहा है। तीसरे चरण में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर के नाम हैं। इसके साथ ही इन जिलों में कई नामी चेहरे भी मैदान हैं। एक नजर डालते हैं आखिर किन-किन सीटों पर रणभूमि सजी है।

फर्रुखाबाद-कायमगंज,अमृतपुर,फर्रुखाबाद,भोजपुर
हरदोई-सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ, संडीला
कन्नौज-छिबरामऊ,तिरवा,कन्नौज
मैनपुरी-मैनपुरी,भोनगांव,किशनी,करहल
इटावा -जसवंतनगर,इटावा,भरथाना
औरैया-बिधूना,दिबियापुर,औरैया
कानपुर देहात- रसूलाबाद,अकबरपुर-रनिया,सिकंदरा,भोगनीपुर
कानपुर-बिल्हौर,बिठूर,कल्याणपुर,गोविंदनगर,सीसामऊ,आर्यनगर,किदवई नगर,कानपुर कैंट,महाराजपुर,घाटमपुर
उन्नाव- बांगरमऊ,सफीपुर,मोहान,उन्नाव,भगवंतनगर,पुरवा
लखनऊ-मलिहाबाद,बख्शी का तालाब,सरोजनी नगर,लखनऊ पश्चिम,लखनऊ उत्तर,लखनऊ पूर्व,लखनऊ मध्य,लखनऊ कैंट,मोहन लालगंज
बाराबंकी-कुर्सी,रामनगर,बाराबंकी,जैदपुर,दरियाबाद,हैदरगढ़
सीतापुर- माहोली,सीतापुर,हरगांव,लहरपुर,बिसवां,सेवता,महमूदाबाद,सिधौली,मिश्रिख

Related posts

अनिश्चित भविष्य के कारण युवाओं की कानून से दूरी गुणवत्ता में बाधक: मुख्य न्यायाधीश

bharatkhabar

कर्नाटक के बीदर जिले में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

Rani Naqvi

सपा विधायक बोला भाजपा समर्थित दुकानदारों से न खरीदें सामान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

bharatkhabar