featured Breaking News देश राज्य

सवा तीन घंटे तक विपश्यना से पूछताछ करती रही पुलिस

vipassana insan and honey preet सवा तीन घंटे तक विपश्यना से पूछताछ करती रही पुलिस

राम रहीम के जेल जाने के बाद अब डेरे से जुड़े हुए कई राजों पर से पर्दा उठ रहा है। सोमवरा को डेरे की चेयरपर्सन विपश्यना इंसा से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने विपश्यना इंसा को पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से वह पुलिस के पास नहीं आ पाई थी। ऐसे में सोमवार को एसआईटी डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने डेरे की चेयरपर्सन से पूछताछ की।

vipassana insan and honey preet सवा तीन घंटे तक विपश्यना से पूछताछ करती रही पुलिस
vipassana insan

विपासना को पूछताछ के लिए पुलिस की तरफ से धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया गया था। सोमवार को पुलिस ने विपश्यना से सवा तीन घंटे चली और कई सारे सवाल-जवाब किए। पूछताछ के बाद डीएसपी बैनीवाल ने बताया कि विश्यना से आदित्य इंसा के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि डेरे में 25-26 अगस्त को हनीप्रीत के आने के बारे में सवाल किए गए हैं। पूछताछ से खुलासा हुआ कि हनीप्रीत 25-26 अगस्त को डेरे में आई थी।

उसने बताया कि हनीप्रीत केवल एक बार सिरसा में आई थी। लेकिन उसके बाद वह कहां है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जाता है कि हनीप्रीत और विपश्यना के बीच में अनबन रहती है। दूसरी तरफ पुलिस अभी तक हनीप्रीत को ढूंढने में नाकाम रही है। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत को नेपाल में देखा गया है। लेकिन पुलिस को चकमा देकर हनीप्रीत भाग गई। हनीप्रीत को ढूंढने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ नेपाल पुलिस भी काफी जद्दों-जहत कर रही है।

Related posts

सीएम योगी ने नई मर्सिडीज लेने से किया इनकार, ‘अखिलेश की गाड़ी से नहीं है दिक्कत’

Pradeep sharma

मंदसौर के हालात बद से बदतर, राहुल को नहीं मिली दौरे की अनुमति

Rani Naqvi

राजधानी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू, उप मुख्यमंत्री बोले- जब सीएम IIT पढ़ें हो तो होता है तकनीक का इस्तेमाल

Trinath Mishra