देश

राजनाथ का बहरीन दौरा, अहम होगा आतंकवाद का मुद्दा

Rajnath will visit Kargil today after terrorist attack राजनाथ का बहरीन दौरा, अहम होगा आतंकवाद का मुद्दा

बहरीन। अपने तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बहरीन पहुंच चुके हैं अपने दौरे की शुरुआत करते हुए राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे को एकबार सामने रखा है। आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए एकबार फिर से गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद पूरे दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, और सभी देशों को इसके खात्मे को लेकर एकजुट होकर इसपर कदम उठाना होगा। गृहमंत्री यहां आज बहरीन के शाह हमद बिन इसा अल खलीफा, प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा और गृह मंत्री राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा से मुलाकात करेंगे तथा उनके साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
rajnath-will-visit-kargil-today-after-terrorist-attack

आतंकवाद के मुद्दे को एकबार फिर से उठाते हुए गृहमंत्री ने बताया कि आतंकवाद वैश्विक मुद्दा है, भारत सरकार आतंकवाद के खात्मे को लेकर पूरी तरह से संलग्न है, प्रधनमंत्री मोदी के नेतृतव में कई प्रकार से संरचनात्मक परिवर्तन किए गए हैं, देश में भ्रष्टाचार में कमी आई है। भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है और मौजूदा समय में आर्थिक निवेश के लिए सबसे पसंदीदा जगह बना हुआ है। देश में पिछले वर्षाें में सबसे अधिक प्रत्यक्ष निवेश किया गया है और तुलनात्मक दृष्टि से यह अन्य बडे देशों से अधिक रहा है।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है

mahesh yadav

कोहरे ने ढाया कहर, एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर में जा घुसी बस, 7 की मौत

Aman Sharma

Coronavirus India Update: देश में 1,260 नए कोरोना के मामले, 83 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar