बिज़नेस

कपिल सिब्बल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, जीडीपी का बताया मतलब

pm modi and kapil sibal

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल के बढ़ते कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कपिल सिब्‍बल का कहना है कि केंद्र सरकार कहती थी कि वह देश की जीडीपी में वृद्ध‍ि करेगी, लेकिन वास्‍तव में उनके जीडीपी का मतलब था-गैस, डीजल, पेट्रोल। इसीलिए उन्‍होंने गैस, डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ा दिया।

pm modi and kapil sibal
pm modi and kapil sibal

बता दें कि सिब्‍बल का कहना है कि केंद्र सरकार फिलहाल एक लीटर ईंधन पर 48 रुपये का मुनाफा कमा रही है। इसका भार कौन वहन कर रहा है? वह आदमी जो मोटरसाइकिल से चलता है, जो अपने बच्‍चों को छोड़ने के लिए स्‍कूल जाता है। या वह किसान जो अपने खेतों के लिए डीजल का इस्‍तेमाल करता है। सरकार मुनाफा कमा रही है और किसान के जेब से पैसा जा रहा है।

वहीं कपिल सिब्बल ने महंगाई पर पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि दाल, सरसों तेल, आम आदमी की ज़रूरत की चीज़ों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। चाय की क़ीमत बढ़ी, कम से कम पीएम को चाय के दाम नहीं बढ़ाने चाहिए था।

Related posts

सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक में चेयरमैन और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ विरोध के सुर

Rani Naqvi

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट

shipra saxena

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर दी बड़ी राहत, पीपीएफ,एनएससी,KVP पर बढाया ब्याज दर

rituraj