यूपी

गगन नारंग की पहल पर यूपी में बनेगा 13 करोड़ की लागत का शूटिंग रेंज

shooting range will be open in UP with the cost of 13 million गगन नारंग की पहल पर यूपी में बनेगा 13 करोड़ की लागत का शूटिंग रेंज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमौसी हवाईअड्डे के नजदीक वर्षो से बदहाल पड़ी शूटिंग रेंज के दिन अब पलटने वाले हैं। ओलम्पिक पदक विजेता और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित निशानेबाज गगन नारंग की पहल पर लखनऊ नगर निगम 13 करोड़ रुपये की लागत से इस शूटिंग रेंज को विकसित कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाएगा। नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो शूटिंग रेंज को विकसित करने के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

shooting-range-will-be-open-in-up-with-the-cost-of-13-million

अधिकारियों ने बताया कि लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता रहे गगन नारंग इस शूटिंग रेंज का निरीक्षण भी कर चुके हैं और उन्होंने कहा है कि इस शूटिंग रेंज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सकता है। इस परियोजना पर सुझाव और जरूरी मदद का भी उन्होंने भरोसा दिया है।दरअसल, अमौसी हवाईअड्डे के हरिहन खेड़ा में बना यह शूटिंग रेंज कई वर्षो से यूं ही बदहाल पड़ा हुआ है।

स्थानीय महापौर दिनेश शर्मा ने इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज के रूप में विकसित करने का वादा किया था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से वह प्रस्ताव अधर में लटक गया। और तब से यह शूटिंग रेंज धूल खा रहा है।

अब नगर निगम ने दोबारा इसे विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शासन को भेजे गए प्रस्ताव में शूटिंग रेंज तक के लिए पहुंच मार्ग पर 4.99 करोड़ रुपये, शूटिंग रेंज की मरम्मत, इमारत के निर्माण एवं अन्य उपकरणों के लिए 8.37 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।नगर निगम के परियोजना प्रबंधक एसएफए जैदी के मुताबिक, गगन नारंग ने जरूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। शासन को संसाधनों को जुटाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।

लगभग 13 करोड़ की लागत से जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। मंजूरी मिलते ही यहां काम शुरू कर दिया जाएगा।गगन नारंग ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री खुद खेल व खिलाड़ियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर हैं। ऐसे में वह अपने स्तर से इस पर अपने सुझाव और अन्य जरूरी मदद देंगे।

Related posts

यूपी के सबसे बड़े डॉन मुख्तार अंसारी पर योगी का सबसे बड़ा एक्शन..

Mamta Gautam

पूनम रुहेला फिर बनीं परीक्षितगढ़ आयोजन गठन समिति की अध्यक्ष

Trinath Mishra

किसान आंदोलन को मिला बसपा का साथ, मायावती ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh