मनोरंजन

सेंसर बोर्ड की सख्त नजरों से नहीं बच पाई थी शोले…..

gabbar सेंसर बोर्ड की सख्त नजरों से नहीं बच पाई थी शोले.....

नई दिल्ली। आज जब फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाए जाते हैं तो याद आती हैं वो फिल्में जो सेंसर बोर्ड के कहर से बच नहीं पाई थीं।इस लिस्ट में शामिल है बॉलीवुड की लेजेंडरी फिल्म शोले। निर्देशक रमेश सिप्पी ने 1975 में आई फिल्म शोले के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया।

 

gabbar सेंसर बोर्ड की सख्त नजरों से नहीं बच पाई थी शोले.....

रमेश सिप्पी ने बताया कि उन्होंने शोले का अंत अलग तरह से शूट किया था। उस सीन में ठाकुर (संजीव कुमार ) गब्बर सिंह ( अमज़द खान) को कील लगे अपने जूते से कुचल कर मार देता है। ‘तेरे लिए तो मेरे पैर ही काफ़ी हैं’ डायलॉग आज भी इसी कारण फेमस है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस पर सख़्त ऐतराज़ किया था।

सेंसर ने उसे पास किया। रमेश सिप्पी कहते हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि वो क्या करें। ठाकुर मारे भी तो कैसे? पिस्तौल या बंदूक से तो मार नहीं सकता। उसके तो हाथ ही नहीं थे। सेंसर को फिल्म में इतनी ज़्यादा हिंसा भी पसंद नहीं थी।

इस फिल्म के डॉयलाग आज भी लोगों को मुंहजबानी याद है।हर एक किरदार चाहे वो बंसती का किरदार हो, या मौसी का, चाचा का या सांभा का। किरदार चाहे छोटे या बड़े रहे हों या फिर उनके संवाद।हर किरदार अपने आप में एक मास्टरपीस था।इस फिल्म को भी सेंसर बोर्ड ने अपनी सख्त नजरों से बचकर नहीं जाने दिया था।

Related posts

जिन्न से मिल चुकें हैं शाहरुख, बताई अपनी इच्छा

Vijay Shrer

मालदीव में ब्लू बिकनी में पोज देती दिखीं सनी लियोनी, परिवार संग कर रही हैं वेकेशन एन्जॉय

Rahul

लो आ गई आपकी ‘अनारकली आराबाई’… कुछ ऐसे किया इश्क वाला आदाब

shipra saxena