featured दुनिया देश

श्रीनगर: मस्जिद के बाहर संदिग्ध ने की फायरिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

second terrorist attack on the army within a week Handwara camp is on target श्रीनगर: मस्जिद के बाहर संदिग्ध ने की फायरिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

श्रीनगर। घाटी में इन दिनों बेहद ही तनाव का माहौल बना हुआ है। आए दिन यहां गोलीबारी हो रही है। ऐसे में अपनी हरकतों से कभी बाज ना आने वाले पाकिस्तान की तरफ से कभी सीज फायर का उल्लंघन होता है तो कभी पाकिस्तान की तरफ से आए गए आतंकी यहां का माहौल बिगाड़ने में लगे रहते हैं। वही गुरुवार को भी यहां हालात बिगड़े हुए दिखे। जम्मू-कश्मीर के नोहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के हालात उस वक्त बिगड़ गए जब यहां एक शख्स ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

second terrorist attack on the army within a week Handwara camp is on target श्रीनगर: मस्जिद के बाहर संदिग्ध ने की फायरिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

श्रीनगर की जामिया मस्जिद के बाहर एक शख्स अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मस्जिद से लोगों का एक समूह बाहर आ रहा था, उस वक्त वह युवक उन लोगों की चुपके से तस्वीरें लेने में लगा हुआ था। ऐसे में जब लोगों को उस युवक के संदिग्ध होने की आशंका हुई तब लोग उस युवक से पूछताछ करने लगे। ऐसे में घबरा कर उसने अचानक से अपनी पिस्तौल निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग के कारण तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वही फायरिंग के बाद मौके पर और भीड़ जमा हो गई और गुस्साई भीड़ ने संदिग्ध युवक को घेर लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। ऐसे में भीड़ ने युवक को इतना ज्यादा पीटा की उसकी मौत ही हो गई। वही मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि अभी तक उस संदिग्ध युवक की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि वह किस मनसूबे के साथ यहां आया था और उसकी आगे की योजना क्या थी। पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि संदिग्ध का किसी आतंकी संगठन से कोई वास्ता है या नहीं है। वही पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले का शांत बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी है।

गौरतलब है कि घाटी में इन दिनों बेहद ही तनाव का माहौल बना हुआ है। आए दिन हो रही गोलीबारी से यहां के लोग दहशत में हैं। पाकिस्तान की तरफ से कभी सीज फायर का उल्लंघन किया जाता है तो कभी पाकिस्तान के आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को भी पाकिस्तान की बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) टीम ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन जाबाज भातयीन सैनिकों ने पाकिस्तान के इस घटिया मनसूबे को उसके शिखर तक नहीं पहुंचने दिया और बैट टीम के 2 सिपाहियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि दुखद बात यह है कि इस गोलीबारी में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए।

Related posts

काशी विश्वनाथ धाम: 13 दिसंबर को पीएम करेंगे उद्घाटन, 16 तारीख को मंदिर में योगी कैबिनेट की बैठक!

Saurabh

नेतन्याहू भारतीय दौराः कल गर्मजोशी से हुआ स्वागत, आज इन समझौतों पर हो सकती है वार्ता

Vijay Shrer

मथुरा: पैंठा में बनेगा Government College, विधायक कारिंदा सिंह ने किया शिलान्यास, कहा- गांव के लोगों को शिक्षा की अधिक जरूरत

Saurabh