featured देश

हम घबराए नहीं, मैंने खुद नक्सलियों के सीने में दागी गोलियां: शेर मोहम्मद

Sukma 01 हम घबराए नहीं, मैंने खुद नक्सलियों के सीने में दागी गोलियां: शेर मोहम्मद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज घात लगाकर हुए नक्सली हमले में 26 CRPF जवान शहीद हो गए हैं। हमले में एक घायल जवान शेर मोहम्मद ने अस्पताल में पहुंचकर बताई वो दास्तान जब 300 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था।

शेर मोहम्मद ने बताया:-

हमले घायल जवान शेर मोहम्मद ने बताया कि नक्सलियों ने गोपनीय तरीके सेइस हमले को अंजाम दिया। इस हमले का खाका पहले ही नक्सली बना चुके थे। जिसके तहत ही पहले गांवों वालों की मदद से जवानों की लोकेशन की जानकारी ली गई इसके बाद उन पर 300 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला कर दिया।

Sukma 01 हम घबराए नहीं, मैंने खुद नक्सलियों के सीने में दागी गोलियां: शेर मोहम्मद

दोगुनी संख्या में किया हमला, घबराए नहीं जवान:-

जैसे ही जवानों ने देखा की भारी तादात में नक्सली उन पर टूट पड़े हैं तो वो घबराए नहीं…उन्होंने वीरता के साथ इस कायराना हरकत का जवाब दिया। दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं इसमें कई नक्सली भी मारे गए। शेर मोहम्मद ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 300 के करीब थी, वहीं हमारी संख्या 150 के आस-पास थी। उन्होंने बताया कि कई नक्सलियों को उन्होंने खुद गोली मारी है।

यहां हुआ था हमला:-

जिस नक्सली हमले में देश के 26 वीर सपूत शहीद हो गए वो चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में सोमवार को करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ था। हमला सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन पर हुआ था जो रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि IED ब्लास्ट के जरिए जवानों को निशाना बनाया गया।

नक्सलियों का गढ़ है सुकमा:-

बता दें कि सुकमा नक्सलियों का गढ़ माना जाता है और इससे पहले भी इलाके में सीआरपीएफ जवानों पर हमले हो चुके हैं। इसी साल 11 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सेना के 12 जवान शहीद हो गए थे।

बेकार नहीं जाएगी शहादत:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने भी छत्तीसगढ़ के सुकमा हमले पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सरकार का रुख बहुत स्पष्ट है। शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। मैं शहीद परिवारों के लिए अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।’

Nitin Gupta 01 हम घबराए नहीं, मैंने खुद नक्सलियों के सीने में दागी गोलियां: शेर मोहम्मद (नितिन गुप्ता)

Related posts

अभी तक नहीं शुरू हुई सीबीआई जांच, सरकार की मंशा पर उठे सवाल

Pradeep sharma

मेरठ : विद्युत विभाग की लापरवाही से लगी आग पर पाया गया काबू

Rahul

राजनाथ सिंह बाढ़ प्रभावित असम के लिए रवाना

bharatkhabar