Uncategorized

अजमेर की दरगाह पर मत्था टेंकेगी शेख हसीना

sheikh अजमेर की दरगाह पर मत्था टेंकेगी शेख हसीना

अजमेर। चार दिवसीय दौरे पर भारत आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रविवार को अजमेर जाएंगी। हसीना का अजमेर का कार्यक्रम है और यंहा हसीना ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं।

sheikh अजमेर की दरगाह पर मत्था टेंकेगी शेख हसीना

शेख हसीना सुबह 10.30 बजे यहां घूघरा हेलीपैड से पहुंचेगी। वहां से सीधे दरगाह आएंगी। शेख हसीना दो घंटे के अल्प प्रवास पर अजमेर आ रहीं हैं। वे यहां ख्वाजा साहब के 805वें सालाना उर्स के अवसर पर अपनी अकीदत और मान्यता के चलते दरगाह शरीफ पर मखमली चादर और फूल पेश करेंगी। उनके खादिम कलामुद्दीन चिश्ती उन्हें जियारत कराएंगे। वे दरगाह शरीफ में करीब बारह बजे तक रुकेंगीं। इस दौरान खुद्दाम ए ख्वाजा और दरगाह कमेटी की ओर से उनका इस्तकबाल किया जाएगा। दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया जाएगा। इस दौरान संभागीय आयुक्त हर सहाय मीणा, आईजी मालिनी अग्रवाल, कलेक्टर गौरव गोयल और एसपी नितिन दीप समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी दरगाह शरीफ में मौजूद रहेंगे।

ख्वाजा साहब के उर्स की भारी भीड और महावीर जयन्ती पर्व के चलते सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के आगमन से दो घंटे पहले दरगाह क्षेत्र को खाली करा लिया जाएगा। हालांकि अभी तक शेख हसीना के आने की अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी घूघरा हेलीपेड से लेकर दरगाह तक के मार्गों पर बेरिकेटिंग और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक भी हुई।

Related posts

आज भाजपा करेगी यूपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी

kumari ashu

आगरा में सफाईकर्मी की मौत ने लिया सियासी रूप, प्रियंका से लेकर अखिलेश ने किए ट्विट

Rani Naqvi

संभोग करने के बाद पुरुष क्यो बनाते हैं दूरी

mohini kushwaha