मनोरंजन

पद्मावती पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, पीएम कब तोड़ेंगे अपनी चुप्पी

padmawati 1 पद्मावती पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, पीएम कब तोड़ेंगे अपनी चुप्पी

नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम है लेकिन सियासत ने देश को गर्म कर रखा है। विरोध की आग में जल रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर अब शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से उनकी राय मांगी है।

 

padmawati 1 पद्मावती पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, पीएम कब तोड़ेंगे अपनी चुप्पी

राजपूत करणी सेना की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे पटनासाहिब के सांसद सिने शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से सवाल किया। शत्रु ने कहा कि बात निकली है तो दूर तक जाएगी। पूरा देश इस फिल्म पर क्रांतिमय हो गया है। पूरा देश बोल रहा है और वो खामोश बैठे हैं। पीएम मोदी को इस मुद्दे पर अपनी राय रखनी चाहिए।

संजय लीला भंसाली को बिहारी बाबू ने एक बेहतरीन फिल्मकार बताया पर साथ में ये भी कहा कि सांच को आंच क्यों। अगर फिल्म में कोई आपत्तीजनक दृश्य नहीं है तो करणी सेना को दिखाने में विरोध क्यों? आजादी के बाद किसी फिल्म के विरोध में इतनी बड़ी देशव्यापी क्रांति पहली बार हुई है।

Related posts

सीएम रावत ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विशाल भारद्वाज एवं रेखा भारद्वाज से भेंट की

Rani Naqvi

सोनू के बचाव में उतरे अदनान सामी, बोले बातों को समझा गया गलत

shipra saxena

Gadar 2 Worldwide BO Collection: दुनियाभर में ‘गदर 2’ का जलवा बरकरार, 500 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

Rahul