बिज़नेस

शेयर बाजार में सेंसेक्स में आई 93 अंकों की गिरावट

sheyar markit शेयर बाजार में सेंसेक्स में आई 93 अंकों की गिरावट

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92.89 अंकों की गिरावट के साथ 26,559.92 पर और निफ्टी 31.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,192.90 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.85 अंकों की तेजी के साथ 26756.66 पर खुला और 92.89 अंकों या 0.35 फीसदी गिरावट के साथ 26,559.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26769.32 के ऊपरी और 26540.82 के निचले स्तर को छुआ।

sheyar_markit

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.5 अंकों की तेजी के साथ 8,244.00 पर खुला और 31.60 अंकों या 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 8,192.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,250.80 के ऊपरी और 8,185.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 143.59 अंकों की गिरावट के साथ 12355.03 पर और स्मॉलकैप 79.23 अंकों की गिरावट के साथ 12250.42 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों – स्वास्थ्य सेवाएं (0.34), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.18) और पूंजीगत वस्तुएं (0.04) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -धातु (1.69), बिजली (1.57), उपभोक्ता सेवाएं (1.34), आधारभूत सामग्री (1.29), और बैंकिंग (1.16)।

Related posts

घरेलू निवेशकों और FPI के लिए अलग-अलग कराधान आम बजट से पहले से ही लागू: सीबीडीटी

Trinath Mishra

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी जारी

Neetu Rajbhar

राज्यसभा सचिवालय में 115 पदों पर निकली भर्ती

Srishti vishwakarma