बिज़नेस

शेयर बाजार : सेंसेक्स 72.53 अंकों की गिरावट के साथ खुला

share market शेयर बाजार : सेंसेक्स 72.53 अंकों की गिरावट के साथ खुला

मुंबई। गुरूवार को देश के शेयर बाजार की थोड़ा ठंडी शुरूआत हुई। सुबह 10 बजे प्रमुख सूचकांक 72.53 अंको की गिरावट के साथ 29,901.71 पर खुला, वहीं निफ्टी भी इस समय 23.75 अंकों की कमजोरी के साथ 9,241.40 पर कारोबार करते देखे गए।

share market शेयर बाजार : सेंसेक्स 72.53 अंकों की गिरावट के साथ खुला

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.35 अंकों की गिरावट के साथ 29946.89 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.35 अंकों की गिरावट के साथ 9,245.80 पर खुला।

मिडकैप शेयरों में टाइटन, इंडियन होटल, अदानी पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील और इलाहाबाद बैंक 4.9-1.8 फीसदी तक बढ़े थे। स्मॉलकैप शेयरों में जय कॉर्प, ग्लोबल ऑफशोर, क्रिधन इंफ्रा, न्यूलैंड लैब और प्रोजोन 9-6.5 फीसदी तक उछाल आई।

Related posts

इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव: जेटली बोले चुनावों में काले धन के प्रयोग पर लगाम लगाने में मिलती है मदद

bharatkhabar

वक्त से पहले पाएं किस्मत से ज्यादा रिटर्न

Srishti vishwakarma

लॉकडाउन के बीच फेसबुक -जियो की सबसे बड़ी डील, जानिए भारत को क्या होगा फायदा?

Mamta Gautam