बिज़नेस

शेयर बाजार : सेंसेक्स ने पाई 85 अंको की बढ़त

Economic figures quarterly results will determine the stock market moves शेयर बाजार : सेंसेक्स ने पाई 85 अंको की बढ़त

मुंबई। देश के शेयर बाजार गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.97 अंकों की तेजी के साथ 28,226.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17.85 अंकों की तेजी के साथ 8734.25 पर बंद हुआ।

Economic figures quarterly results will determine the stock market moves शेयर बाजार : सेंसेक्स ने पाई 85 अंको की बढ़त

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.19 अंकों की बढ़त के साथ 28,167.83 पर खुला और 84.97 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 28,226.61 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,299.92 के ऊपरी और 28,070.81 अंकों के निचले स्तर को स्पर्श किया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.35 अंकों की बढ़त के साथ 8,724.75 पर खुला और 17.85 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 8734.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,757.60 अंकों के ऊपरी और 8,685.80 अंकों के निचले स्तर को छुआ।

Related posts

इंफोसिस संस्थापकों के हिस्सेदारी बेचने की खबर को कंपनी ने किया खारिज

Srishti vishwakarma

3 दिसंबर से होगी वोडाफोन-आइडिया सेवाओं की बढ़ोतरी

Trinath Mishra

क्लब लाइसेंसिंग प्रणाली से निखरी है खेल की सेहत: सुनंदो धर

bharatkhabar