बिज़नेस

52.51 अंकों की गिरावट के साथ 27,235.66 पर बंद हुआ सेंसेक्स

BSE 52.51 अंकों की गिरावट के साथ 27,235.66 पर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सुबह उछाल के बाद में मंगलवार शाम को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 49.94 अंकों की मजबूती के साथ 27,338.11 पर खुला था और निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.90 अंकों की बढ़त के साथ 8,431.70 पर कारोबार शुरू हुआ था।

BSE 52.51 अंकों की गिरावट के साथ 27,235.66 पर बंद हुआ सेंसेक्स

शाम के समय बीएससी का प्रमुख सूचकांक 27,235.66 के साथ बंद हुआ जिसमें सबसे ज्यादा घाटा NTPC लिमिटेड, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनी लिवर लिमिटेड को हुआ।

Related posts

भारत में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका से महंगा है पेट्रोल

Anuradha Singh

शुरूआती कारोबार में 120 अंक टूटा सेंसेक्स

kumari ashu

अर्थव्यवस्था 2017 में 7.2 फीसदी का हो सकता है इजाफा : जेटली

Anuradha Singh