बिज़नेस

3 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में 213 अंकों की तेजी

share market 3 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में 213 अंकों की तेजी

मुंबई। विदेशी निवेशकों के बाजार में पैसा लगाने से बनी सकारात्मक धारणा के बीच आईटीसी, आईसी आईसी आई बैंक, इंफोसिस और एलएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की गिरावटके बाद उछाल देखने को मिली।

share market 3 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में 213 अंकों की तेजी

इससे पहले सुबह बाजार खुलने के साथ प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9.36 बजे 26.16 अंकों की मजबूती के साथ 29,732.77 पर था और निफ्टी भी सुबह इसी समय मजबूती के साथ 9,213.10 पर बिजनेस करता दिखा।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.01 अंकों की बढ़त के साथ 29,752.62 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.30 अंकों की बढ़त के साथ 9,225.60 पर खुला।

Related posts

एटीएम से पैसा निकालने पर RBI ने किया ये ऐलान, NEFT और RTGS कराने पर नहीं कटैगा पैसा

bharatkhabar

Share Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स में 365 अंक बढ़ा, निफ्टी 19800 अंक के ऊपर

Rahul

7वें वेतन आयोग पर कैबिनेट की बैठक आज, सस्पेंस हो सकता हैं खत्म

Srishti vishwakarma