बिज़नेस

शेयर बाजार गुरु नानक जयंती पर बंद

indian stock market शेयर बाजार गुरु नानक जयंती पर बंद

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए मंगलवार 15 नवंबर को खुलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सेंसेक्स शुक्रवार को 698.86 अंकों की तेज गिरावट के साथ 26,818.82 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 27,344.85 अंकों के ऊपरी व 26,777.18 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

indian-stock-market

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 172.83 अंकों की गिरावट के साथ 27,344.85 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को 69.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,456.65 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में इसने 8,460.60 अंकों के ऊपरी व 8,284.95 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

Related posts

SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क किया माफ, अब आसानी से हो सकेगा लेनदेन

Rahul

अब मोबाइल के IMEI नंबर के साथ छेड़छाड़ करने पर मिल सकती है तीन साल की सजा

Rani Naqvi

कोरोना को लेकर चीन-अमेरिका आमने-सामने, भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट 

Shubham Gupta