भारत खबर विशेष featured दुनिया देश राज्य लाइफस्टाइल

दिवाली पर शेयर बाजार इस साल और पिछले साल

diwali 8 1 दिवाली पर शेयर बाजार इस साल और पिछले साल

देश में दिवाली का आगमन हो चुका है। दिवाली आने के बाद लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पूरा देश दिवाली की खुशी में जगमगा रहा है। दिवाली का सप्ताह शुरु होने के साथ ही शेयर बाजार में उछाल देखी गई है। दिवाली आने के साथ साथ सेंसेक्स  भी देखने लायक हो रहा है। दिवाली सप्ताह की शुरुआत में ही शेयर बाजार का सेंसेक्स 254.63 अंक की उछाल पर दर्ज किया गया। नए रिकॉर्ड के साथ अब बाजार 32,687.32 के रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

diwali 8 1 दिवाली पर शेयर बाजार इस साल और पिछले साल

बात अगर की जाए निफ्टी (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) को नए रिकॉर्ड 10,242.45 अंक के साथ दर्ज किया गया है। बाजार में बैंकिंग, वाहन, एफएमसीजी तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में लाभ के साथ तेजी आई है। शेयर बाजार में त्यौहार के सीजन में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। त्यौहारों के हफ्ते की शुरूआत ही निफ्टी के रिकार्ड स्तर से हुई। निफ्टी ने 10200 का स्तर पार कर लिया। वहीं सेंसेक्स ने 32662 का स्तर छुआ।

सोमवार को बाजार तेजी के साथ खुला। निफ्टी में शुरूआत में ही बढ़त देखी गई। निफ्टी करीब 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया और 10242.45 के नए रिकार्ड स्तर को छुआ। इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन याने बीते शुक्रवार को निफ्टी ने 10191 के स्तर को छुआ था। इसी तरह सेंसेक्स में भी 0.78 फीसदी का उछाल देखा गया।

Related posts

हिंदी फिल्मों को लेकर प्रियंका चोपड़ा का शर्मनाक बयान, लोगों ने कहा ‘चार पैसे क्या आने लगे…’

mohini kushwaha

आधी रात आईएएस अफसरों के तबादले

sushil kumar

नागरिकता बिल पास होते ही अमित शाह ने बताया एनआरसी लाने का एजेंडा

Rani Naqvi