बिज़नेस

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 192 अंकों की गिरावट

sheyar markit शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 192 अंकों की गिरावट

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 191.64 अंकों की गिरावट के साथ 25,860.17 पर और निफ्टी 67.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,965.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 2.67 अंकों की गिरावट के साथ 26,049.14 पर खुला और 191.64 अंकों या 0.74 फीसदी गिरावट के साथ 25,860.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,049.14 के ऊपरी और 25,810.97 के निचले स्तर को छुआ।

sheyar_markit

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 21.5 अंकों की गिरावट के साथ 8,011.80 पर खुला और 67.80 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 7,965.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,024.85 के ऊपरी और 7,952.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 16.19 अंकों की गिरावट के साथ 12,026.26 पर और स्मॉलकैप 13.27 अंकों की गिरावट के साथ 11,792.28 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.23 फीसदी), धातु (1.22 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.86 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (1.45 फीसदी), वाहन (1.34 फीसदी), रियल्टी (1.25 फीसदी), वित्त (1.11 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.03 फीसदी)।

Related posts

22 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

shipra saxena

Share Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी 16200 के नीचे

Rahul

आज से बदले गए रिजर्वेशन के नियम, ट्रेन चलने से 30 मिनट पहले बुक करा सकेंगे टिकट

Pritu Raj