बिहार

शरद यादव ने किया मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

sharad yadav शरद यादव ने किया मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

मधेपुरा। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव ने जिलाधिकारी के आवास से पूरब 3 करोड़ 33 लाख 43 हजार की लागत से बनाए गए इंडोर स्टेडियम का रिबन काटकर उद्घाटन किया। मधेपुरा कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने सांसद से उक्त स्टेडियम में इस खेल के आयोजन के लिए मैट की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया। sharad yadav शरद यादव ने किया मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

जिलाधिकारी से सचिव अरुण कुमार ने बीएन मंडल स्टेडियम में भी मिट्टी भरवाने का भी आग्रह किया जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्टेडियम में यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन होने से खेलप्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह है।

मधेपुरा से बिहार की दिग्गज टेबुल टेनिस खिलाड़ी द्वय पायल गुप्ता व रियंशी गुप्ता, कराटे क्वीन सोनी राज आदि ने हर्ष जताया है। खिलाड़ियों ने कहा कि यह हमलोगों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है । कराटे क्वीन सोनी राज ने कहा कि वर्षों से यहां कराटे टूर्नामेंट कराने की उनकी इच्छा थी लेकिन जगह के अभाव में यह पहले तो पूरी नहीं हो सकी थी, पर अब स्टेडियम के बन जाने के बाद यह संभव हो जाएगा।

Related posts

पालम हाउस फार्म मामले में लालू के दामाद से ईडी करेगी पूछताछ

Vijay Shrer

चारा घोटाला : लालू सहित 19 आरोपियों को 24 को सुनायी जायेगी सजा

Rani Naqvi

बिहार सरकार ने कांस्टेबल पद के लिए निकाली 11 हजार से ज्यादा नौकरियां, इच्छुक केंडिडेट ऐसे करें अप्लाई

rituraj