featured देश

गुजरात विधानसभा से वाघेला ने दिया इस्तीफा, बीजेपी नेता भी रहे मौजूद

shankar singh vaghela गुजरात विधानसभा से वाघेला ने दिया इस्तीफा, बीजेपी नेता भी रहे मौजूद

गुजरात। गुजरात कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला ने गुरुवार को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते वक्त वाघेला के साथ मुख्यमंत्री विजय रूपानी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वाघेला द्वारा विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देते वक्त बीजेपी नेताओं का उनके साथ होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह फिर से बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

shankar singh vaghela गुजरात विधानसभा से वाघेला ने दिया इस्तीफा, बीजेपी नेता भी रहे मौजूद
shankar singh vaghela

शंकर सिंह वाघेला ने विधानसभाध्यक्ष रमनलाल वोरा को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस दौरान 77 वर्षीय वाघेला ने यह साफ किया है कि अब वह किसी भी राजनैतिक पार्टी में शामिल नहीं होने वाले हैं। साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह चुनाव जीतना बीजेपी की नाक सवाल है। इसलिए बीजेपी इस चुनाव में विजय पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। अटकलें लगाई जा रही है कि वाघेला एक बार फिर से बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं।

लेकिन वाघेला हर बार कहते हैं कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाने वाले हैं। वाघेला करीब दो दशक बीजेपी बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में आए थे। वाघेला गुजरात में मुख्यमंत्री भी रहे हैं। इस सब के बीच सीएम विजय रूपानी ने कांग्रेस से वाघेला के जाने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से टूटने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वाघेला के जाने के बाद अब कांग्रेस इस तरह से टूट गई है कि कल्पना भी करना मुश्किल है। उनका मानना है कि वाघेला का कांग्रेस छोड़ने का लाभ बीजेपी का जरूर पहुंचेगा।

Related posts

पाकिस्तान को बता दिया है कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता: राजनाथ

bharatkhabar

संजय राऊत का मोदी सरकार पर निशाना : “देश में हिंदुत्व का राज्य लेकिन धर्म का राज्य है क्या?”

Pritu Raj

बलियाः दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य को गोलियों से भूना

Shailendra Singh