September 8, 2024 5:54 am
Breaking News featured यूपी राज्य

जीरो वोट मिलने का दावा करने वाली शबाना निकली झूठी, आयोग ने बताया मिले है 87 वोट

evm जीरो वोट मिलने का दावा करने वाली शबाना निकली झूठी, आयोग ने बताया मिले है 87 वोट

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में सहारनपुर से पार्षद के पद पर खडी हुई निर्दलिया उम्मीदवार शबाना ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, लेकिन अब उनकी पोल खुल चुकी है। दरअसल शबाना ने ये आरोप लगाया था कि उन्हें उनके परिवार वालों ने वोट डाला था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें जीरो वोट कैसे मिल सकते हैं। शबाना के इस आरोप के बाद चुनाव आयोग ने पूरे मामले की छानबीन की और अपनी बेबसाइट पर जाकर सभी उम्मीदवारों को मिले मतों को देखा, वेबासाइट से हुए खुलासे के बाद शबाना को उनके आरोपो पर मुंहतोड़ जवाब मिला है। वेबसाइट के मुताबिक शबाना को कुल 87 वोट मिले हैं और उसका जीरो वोट मिलने का दावा बिल्कुल बेबुनियाद है। यहीं नहीं खुद शबाना के पति ने उनके इस आरोप का खंडन किया है।

evm जीरो वोट मिलने का दावा करने वाली शबाना निकली झूठी, आयोग ने बताया मिले है 87 वोट

शबाना के इस आरोप के बाद अपनी राजनीतिक रोटिया सेंकने उतरी आम आदमी पार्टी और समावादी पार्टी को भी मुंहतोड़ जवाब मिला है। इन दोनों पार्टियों ने बिना किसी जांच पड़ताल के शबाना के समर्थन में रिट्वीट कर बीजेपी को घेरने के सार हथकंड़े अपनाए, लेकिन इस सच के उजागर होने के बाद इनके सारे हथकंड़े धरे के धरे रह गए। आपको बता दे कि ईवीएम को संदेह के घेरे में लाने वाली शबाना ने बताया कि नतीजे में उसको एक भी वोट नहीं मिला है, जबकि उसके घर से पांच लोगों ने उसको वोट दिया था। उसके झूठ की पोल तब खुल गई, जब निर्वाचन आयोग ने सूची जारी की, इस सूचि के तहत शबाना को 87 वोट मिले हैं।

शबाना और उसके पति इकराम ने मीडिया में जब यह सवाल उठाया, तो इसके बाद ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, लेकिन बाद में उनके पति ने इस मामले में नया मोड़ लाते हुए कहा कि शबाना को जीरो नहीं बल्कि 12 वोट मिले है। जिला निवार्चन अधिकारी ने जांच के बाद कहा है कि शबाना को कुल 87 वोट मिले हैं। उधर दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस बयान को अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट कर हवा दे दी। वहीं अब ये साफ हो गया है कि शबाना झूठ बोल रही थी। इसका सच निर्वाचन आयोग की सूची से सामने आ गया है। सहारनपुर जिले से वार्ड नंबर-54 पर पार्षद के पद पर चुनाव लड़ रही शबाना को जीरो वोट नहीं, बल्कि 87 वोट मिले हैं।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Saurabh

विश्व साइकिल दिवस पर अखिलेश बोले, साइकिल चलती जाएगी, आगे बढ़ती जाएगी

Pradeep Tiwari

मुद्रा कोष का दावा: भारत की अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी से 7.8 फीसदी होने का अनुमान

lucknow bureua