बिहार

भोजपुर फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ पर सेंसर बोर्ड ने लगाया बैन

babri masjid भोजपुर फिल्म 'बाबरी मस्जिद' पर सेंसर बोर्ड ने लगाया बैन

पटना। अयोध्या में ढहाई जाने वाले बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर बनी भोजपुरी फिल्म को तगड़ा झटका लगा है। ये फिल्म सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की है जिस पर सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट ना देते हुए उस पर बैन लगा दिया है।

babri masjid भोजपुर फिल्म 'बाबरी मस्जिद' पर सेंसर बोर्ड ने लगाया बैन

हालांकि ये ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म है जिस पर सेंसर बोर्ड ने प्रतिबंध लगाया है। बोर्ड का कहना है कि इस फिल्म की वजह से साम्प्रदायिक भावना भड़कने का खतरा है ना केवल सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में। इस फिल्म में खेसाली लाल के अलावा काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेयस बृजेश त्रिपाठी, त्रिशा खान और संभावना सेठ भी मौजूद है। जिसे धीरेन्द्र चौबे ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं देव पांडे ने निर्देशित किया है।वहीं इस फिल्म में संभावना ने एक आइटम नंबर भी किया है।

इस फिल्म के बैन किए जाने के बाद फिल्म निर्माता का कहना है कि ये फिल्म पूरी तरह से एक लव स्टोरी है। बता दें कि यूपी के अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला पिछले कई सालों से लंबित है जिसमें कई नेताओं पर भी आरोप लगाया गया है।

Related posts

2015-16 में बिहार ने झेला 12,061 करोड़ का राजकोषीय घाटा

kumari ashu

बिहार में शराबबंदी को पूरा हुआ एक साल, जानें इस दौरान कैसा रहा असर

shipra saxena

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हुआ हमला, SP समेत कई पुलिसवाले हुए घायल, माहौल हुआ तनावपूर्ण

Rahul