बिज़नेस

शेयर बाजार में सेंसेक्स 30 अंक लुढका

indian stock market शेयर बाजार में सेंसेक्स 30 अंक लुढका

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 29.51 अंकों की गिरावट के साथ 26,489.56 पर और निफ्टी 14.15 अंकों की गिरावट के साथ 8,139.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.6 अंकों की बढ़त के साथ 26,548.67 पर खुला और 29.51 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 26,489.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,594.55 के ऊपरी और 26,455.21 के निचले स्तर को छुआ।

indian-stock-market

 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 24.6 अंकों की बढ़त के साथ 8,178.20 पर खुला और 14.15 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 8,139.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,178.70 के ऊपरी और 8,127.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई। मिडकैप 4.32 अंकों की गिरावट के साथ 12,236.57 पर और स्मॉलकैप 29.89 अंकों की गिरावट के साथ 12,113.52 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.62 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी), वाहन (0.45 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.33 फीसदी), औद्योगिक (0.12 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.05 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे धातु (1.58 फीसदी), दूरसंचार (1.15 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.03 फीसदी), तेल एवं गैस (0.93 फीसदी) और तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (0.67 फीसदी)।

Related posts

इन्फोसिस समूह की कंपनी ने भारतीय भाषाओं में ई-मेल ‘डाटामेल’ किया लॉन्च

shipra saxena

आरबीआई ने आयकर भरने के लिए बैंकों की सूची जारी की

kumari ashu

सेंसेक्स, सोना और रुपये सुधरा, बाजार में तेजी

Rani Naqvi