देश

शोपियां में सेना और पुलिस का खत्म हुआ ज्वाइंट ऑपरेशन

army sena शोपियां में सेना और पुलिस का खत्म हुआ ज्वाइंट ऑपरेशन

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात से जारी तलाशी अभियान आज सुबह खत्म हो गया है। दरअसल सुरक्षाबलों को आतंकियों के घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद चिलीपोरा गांव में तलाशी अभियान शुरु किया गया था जिसके बाद सुरक्षाबलों को आते देख आतंकियों ने कुछ गोलीयां भी चलाई और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

army sena शोपियां में सेना और पुलिस का खत्म हुआ ज्वाइंट ऑपरेशन

सेना और आतंकियों के बीच गोलीाबरी देर रात तक हुई वहीं सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि घेराबंदी में फंसे आतंकियों में 2 दिन पहले आतंकी बने उबैद नामक युवक के साथ आतंकी जीनत-उल-इस्लाम और आबिद पीर शामिल है। बताया जा रहा है कि ये ऑपरेशन सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन था जिसमें 55 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गांव का घेराव किया था।

Related posts

AIIMS की परीक्षा में अव्वल रहे बिहार के छात्र, अब्दुर्रहमान ने ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया

mahesh yadav

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 60 लाख ‘फर्जी वोटर’ होने का किया दावा, चुनाव से पहले चुनाव आयोग सामने रखी यें पांच मांगें

rituraj

अगर आपको कोरोना वैक्सीन की लग चुकी है दो डोज, तो अब बूस्टर लगाना है जरूरी !

Rahul