बिहार

नीतिश कुमार ने निश्चय यात्रा में उतरवाए काले कपड़े

nitish 1 नीतिश कुमार ने निश्चय यात्रा में उतरवाए काले कपड़े

मधेपुरा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को विरोध प्रदर्शन से बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों और आयोजकों ने एक ऐसी हरकत की जिससे कोई भी हैरान हो जाए। दरअसल मधेपुरा में चौथे चरण की निश्चय यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री को किसी भी हंगामे से बचाने के लिए वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने सभा में मौजूद सभी लोगों के काले कपड़े उतरवा दिए। कपकपाती ठंड के बीच लोगों को बिना जैकेट, स्वेटर चादर, शाल आदि के ही सभा का हिस्सा बनना पड़ा। बात यही खत्म नहीं हुई लोगों के सामान और गर्म कपड़े ऐसे ही पड़े रहे, उनके कपड़ों को सही ढंग से रखा भी नहीं गया। निश्चय यात्रा में आए पत्रकारों के भी काले रंग के जैकेट, मफलर आदि उतरवा लिए गए।

nitish

मधेपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने सिंहेश्वर के सवैला स्थित निर्माणाधीन जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज को बनाने में लगभग 800 करोड़ का खर्च किया गया है और यह साल 2017 तक बनकर तैयार हो जाएगा। नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के दौरान मधेपुरा में योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेने भी पहुंचे। इसके बाद वो मधेपुरा में अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए गए।

 

 

 

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के निर्माण में वामपंथी उग्रवाद की जगह नहीं

Trinath Mishra

लालू-तेजस्वी से पूछताछ करेगी सीबीआई, समन जारी

Pradeep sharma

उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार में मानसून देगा राहत, बारिश के साथ आएगा तूफान भी

bharatkhabar