वायरल यूपी

देखिए कैसे यूपी में नीली बत्ती लगी गाड़ी में ढोई जा रही हैं सवारियां!

car2 2 देखिए कैसे यूपी में नीली बत्ती लगी गाड़ी में ढोई जा रही हैं सवारियां!

मुजफ्फरनगर। बुढ़ना के बायवाला पुलिस चौकी से चौका देने वाली तस्वीर सामने आ रही है जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि ये सरकारी गाड़ी है या फिर साधारण तौर पर चलने वाली पब्लिक टैक्सी। दरअसल बायवाला पुलिस चौकी पर नीली बत्ती लगी एक गाड़ी आकर रुकी जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। उस गाड़ी के ड्राइवर ने आवाज लगाई और मेरठ की सवारियां भरकर वहां से रवाना हो गया। लेकिन जिसने भी इस नजारे को देखा वह अचम्भे में पड़ गया।
car2

इस पूरी घटना को देख एक व्यक्ति ने व्यंग कसते हुए कहा, भाई उत्तर प्रदेश सरकार घाटे में चल रही है और उसी घाटे को पूरा करने के लिए सरकारी वाहनों को डग्गामारी के रूप में चलाया जा रहा है। नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रुप में इस्तेमाल करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसे देखकर लोग यूपी सरकार पर अलग-अलग तरह के कमेंट करते नहीं रुक रहे।

rahul-gupta-meerut-reporter (राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

जहरीली शराब: अलीगढ़ में मौत का तांडव जारी, CMO ने जारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Shailendra Singh

Uttar Pradesh: आगरा में मेले का उद्घाटन करने पहुंचे फतेहाबाद भाजपा विधायक के जूते चोरी

Rahul

भाजपा सरकार के रामराज्य में यूपी बना कुपोषित राज्य: ओपी राजभर  

Shailendra Singh