खेल

रियो ओलम्पिक में 300 परमाणु सुरक्षा कर्मियों की होगी तैनाती

rio olampic रियो ओलम्पिक में 300 परमाणु सुरक्षा कर्मियों की होगी तैनाती

ब्रासीलिया। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अगले माह आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों की सुरक्षा के लिए करीब 300 परमाणु सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। राष्टीय समाचार एजेंसी एजेंसिया ब्रासील ने इसकी जानकारी दी। रेडियो धर्मी पदार्थों को पहचानने में प्रशिक्षित परमाणु सुरक्षाकर्मियों को 2014 फुटबाल विश्व कप के दौरान भी तैनात किया गया था।

rio olampic

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग (सीएनईएन) के करीब 300 परमाणु सुरक्षा कर्मी रियो ओलम्पिक और पैरालम्पिक -2016 के दौरान तैनात रहेंगे। इन सुरक्षा कर्मियों का काम परमाणु संबंधी खतरों की पहचान तथा रोकथाम के साथ-साथ आपातकालीन स्थितियों को संभालना होगा। इसके साथ ही इस प्रकार की कई घटनाओं पर प्रतिक्रिया भी देनी होगी।

हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं के तहत ब्राजील ने ओलम्पिक खेलों के लिए अपनी सुरक्षा योजना में बदलाव किया है। इसमें खेल स्थलों में सुरक्षा कर्मियों की संख्या में बढावा किया गया है। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त कर ओलम्पिक और सात से 18 सितम्बर तक पैरालम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

(आईएएनएस)

Related posts

मोहाली टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 268 रन

Anuradha Singh

दो जनवरी से दिल्ली में होगा प्रो-रेसलिंग लीज का आगाज

Anuradha Singh

यूरो 2016 : जर्मनी को हरा फाइनल में पहुंचा फ्रांस

bharatkhabar