featured देश

बुरहान वानी की बरसी के दिन हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

sffggy बुरहान वानी की बरसी के दिन हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत का एक साल पूरा हो गया है। बुरहान वानी की मौत को एक साल पूरा होने से पहले भी प्रशासन ने सख्ताई बरतना शुरू कर दिया है। प्रशासन बुरहान वानी की मौत का एक साल पूरा होने से पहले ही सतर्क हो गया है जिससे इस दिन में किसी भी आतंकी घटना से बचा जा सके। अलगाववादी या फिर आतंकियों के किसी भी कार्यक्रम को रोकने के लिए सेना संवेदनशील जगहों पर तैनात हो गई है। बता दें कि 8 मई 2016 को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुरहान वानी मारा गया था।  जिसके बाद से ही घाटी में कई सारी हिंसक घटनाएं होती रही है। बुरहान की मौत के बाद से ही घाटी में बेहद ही तनाव का माहौल बन गया था।

sffggy बुरहान वानी की बरसी के दिन हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुरहान वानी की मौत के दिन में उसके समर्थकों ने कार्यक्रम करने का फैसला लिया था। जानकारी के अनुसार हिर्रियत नेताओं के साथ साथ हिज्बुल के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन ने 8 जुलाई को घाटी में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। वही दूसरी तरफ ब्रिटेन ने अब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की याद होने वाली रैली को रद्द कर दिया है। ब्रिटने ने यह कदम भारत सरकार द्वारा की गई शिकायत के बाद उठाया है। कश्मीरी ग्रुप से जुड़े हुए लोग बर्मिघम में रैली करने वाले थे।

वही बुरहान को आज भी कई लोग याद करते हैं। ऐसे में कई लोग बुरहान वानी की मौत के दिन को बुरहान वानी दिवस भी कह कर पुकारते हैं। बुरहान वानी को याद करने वाले लोगों ने इस दिन को मनाने का ऐलान किया था। यह रैली बर्मिंघम में होने वाली थी। इस रैली को करने के लिए पोस्टर भी लगाए गए थे। लोगों को इस रैली में आमंत्रित भी किया जा रहा था। लेकिन आतंकी बुरहान वानी की मौत का दिवस मनाने का भारत ने कड़ा विरोध किया था। भारत का कहना था कि ब्रिटेन सरकार आतंकियों को अपनी धरती पर खुलेआम कैसे टिकने दे सकती है। वही भारत का इस रैली का विरोध करने के बाद बर्मिंघम में होने वाली इस रैली की इजाजत को वापस ले लिया है।

गौरतलब करने वाली बात यह है कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में बेहद ही तनाव का माहौल चल रहा है। जम्मू कश्मीर के कई जिले आतंकी साए से घिरे हुए हैं। पिछले पांच महीने में आतंकी गोलीबारी से यहां पर 76 लोग मारे जा चुके हैं। जानकारी यह भी है कि यहां के कई सारे लोग आतंकियों के साथ भी जुड़े हुए हैं। वही राज्य सरकार ने बुरहान वानी की मौत के दिन को देखते हुए यहां की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने यहां के स्कूलों में 6 से 10 जुलाई तक छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया है।

Related posts

PM ने मुम्‍बई में रिपब्लिक टीवी सम्‍मेलन को किया संबोधित

mahesh yadav

युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, हर्षवर्धन सिंह बने महामंत्री

Shailendra Singh

दिशा पटानी की जबरदस्त छलांग का वीडियो बार बार देख रहें हैं लोग, आपने देखा क्या

mohini kushwaha