खेल

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द

New Zealand and West Indies

माऊंट माउंगानुई। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। न्यूजीलैंड की टीम तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 47 रन से जीता था। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 102 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। बारिश इतनी तेज थी कि मैदान पर पानी भर गया था। इसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया।

New Zealand and West Indies
New Zealand and West Indies

इसके पहले मैच रद्द होने से पहले न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने आतिशि बल्लेबाजी की। मुनरो ने 23 गेंदों पर 66 रन बनाए। उन्होंने केवल 18 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मुनरो जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, यदि मैच पूरा खेला जाता तो वह बल्लेबाजी का नया रिकार्ड बना देते। मुनरो ने अपनी 66 रनों की पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने केसरिक विलियम्स की चार गेंदों पर लगातार चार चौके लगाए। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भी बारिश होने की पूरी आशंका है।

Related posts

पाकिस्तानी सेना के लिए घास खाने के लिए क्यों तैयार हुए शोएब अख्तर..

Rozy Ali

Happy Birthday Yuzvendra Chahal: 33 साल के हुए युजवेंद्र चहल, जानें खास रिकॉर्ड्स

Rahul

RR Vs SRH-  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव

Saurabh