featured देश भारत खबर विशेष राज्य

कभी थे चाय वाले अब 67वें जन्मदिन पर देश को दिया दुनिया का दूसरा बड़ा बांध

pm कभी थे चाय वाले अब 67वें जन्मदिन पर देश को दिया दुनिया का दूसरा बड़ा बांध

नई दिल्ली। अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गुजरात स्थित सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया है। सरदार सरोवर नर्मदा योजना की नींव 1961 में पू्र्व पीएम जवाबरलाल नेहरू द्वारा 4 अप्रैल को रखी गई थी। यह भारत की सबसे बड़ी योजना है। नर्मदा नदी पर 30 बांध हैं जिनमें से यह सबसे बड़ा बांध है।

sardar sarovar dam.png 2 कभी थे चाय वाले अब 67वें जन्मदिन पर देश को दिया दुनिया का दूसरा बड़ा बांध
sardar sarovar dam

क्या हैं बांध की खूबिया
इस परियोजना का उद्देश्य गुजरात के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाना तथा मध्यप्रदेश के लिए बिजली पैदा करना है। सरदार सरोवर बांध अमेरिका के ग्रांड कोली डैम के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। दावा है कि इस बांध के जरिए 900 गांवों को पानी पहुंचाया जाएगा। अक्टूबर साल 2000 में सुप्रीम कोर्ट ने बांध के पुनर्ग्रहण की अनुमति दी थी। पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू ने 1961 में इसकी नींव रखी थी। बांध से 6 हजार मेगावाट बिजली पैदा की जा सकेगी जोकि गुजरात, महाराष्ट और मध्यप्रदेश में दी जाएगी। बांध की ऊंचाई को 138.68 मीटर तक बढ़ाया गया है। बांध से 4.73 मिलियन क्यूबिक पानी संयच करने की क्षमता रखता है। बांध के 30 दरवाजें हैं हर दरवाजा 450 टन भारी है हर दरवाजे को बंद करने में 1 घंटे का वक्त लगतार है।

यूं तो नरेंद्र मोदी को किसी पहचान की जरूरत नहीं इनके बुलंद हौसलों के कारण आज घर-घर में इनकी एक अलग पहचान हैं। मोदी का जादू इस कदर लोगों पर छाया है कि हर कोई पीएम मोदी का दिवाना हैं। लेकिन आज हम पीएम मोदी के बचपन से लेकर अब तक की कहानी के बारे में बात करने वाले हैं।

Related posts

कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए सरकार सोमवार से लगाने जा रही लॉकडाउन..

Rozy Ali

भाजपा ने दिल्ली की कमान मनोज तिवारी, बिहार की नित्यानंद राय को सौंपी

shipra saxena

शिशु गृह बनाएगी दिल्ली सरकार, सचिवालय में मिलेगी जगह

bharatkhabar