बिज़नेस

इस बुलेट ट्रेन से ढाई घंटे में तय कर सकेंगे 458 किमी का सफर

second bullet train, run, delhi, amritsar, ppp model

नई दिल्ली। एक लाख करोड़ की लागत से बनाई जाएगी देश की ये बुलेट ट्रेन दिल्ली से अमृतसर के लिए चलाई जाएगी। बुलेट ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों के समय में भारी बचत होगी क्योंकि इस बुलेट ट्रेन से 6 घंटे का सफर ढाई घंटे में खत्म हो जाएगा। दिल्ली से अमृतसर जाने वाली इस ट्रेन के बीच चंडीगढ़, पानीपत, अंबाला, लुधियाना और जालंधन स्‍टेशन शामिल है। सरकार इस ट्रेन के लिए पीपीपी मॉडल अपना सकती है। अमृतसर के लिए ये सरकार का एक बड़ा तोहफा होगा।

second bullet train, run, delhi, amritsar, ppp model
second bullet train

बता दें कि राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक का कहना है कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय ने इसके लिए पहले ही मंजूरी दे दी है। 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। ट्रायल के बाद ट्रेन को यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा। मलिक का कहना है कि ट्रेन की मांग को वो समय-समय पर संसद और पीएम मोदी के बीच उठाते रहे हैं। इससे पहले मुंबई और अहमदाबाद के लिए बुलेट शुरू करने की घोषणा की गई। जिस सफर को तय करने में एक्सप्रेस को 6 घंटे का वक्त लगता है उसी सफर को इस बुलेट ट्रेन से ढाई घंटे में तय किया जा सकेगा। इस बुलेट ट्रेन का किराया शताब्दी एसी. एग्‍जीक्‍यूटिव श्रेणी के किराये के बराबर ही होगा।

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट

bharatkhabar

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 125cc स्कूटर एक्सेस को CBS के साथ लॉन्च किया

Rani Naqvi

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

bharatkhabar