उत्तराखंड

मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

dehradun snowfall मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

देेहरादून। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली तो केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली। वहीं राजधानी देहरादून में शुक्रवार की रात से हो रही हल्की बारिश शनिवार को भी जारी है। कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले की ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी की सूचना है। मौसम के बदले मिजाज से प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार सुबह गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है।

dehradun snowfall मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी

शुक्रवार को दोपहर केदारनाथ में एकाएक बादल छाए और बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विभाग की मानें तो देर शाम तक यहां एक फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी थी। इन दिनों केदारनाथ का तापमान रात में शून्य से नौ डिग्री दोपहर में एक डिग्री कम रिकार्ड किया जा रहा है। इस कारण वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले के तुंगनाथ, चोपता, दुगलबिट्टा और देवरियातल में भी जोरदार बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुये कहा है कि आगामी 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हिमपात हो सकता है, जिससे पारा और नीचे लुढ़क सकता है।

Related posts

कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य सेवा से लेकर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

Trinath Mishra

उत्पल कुमार सिंह ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए कारगर उपाय करने के निर्देश दिए

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

Rahul