देश

हादसा: सियालदह स्टेशन पर दीवार से टकराई ट्रेन

sealdah station, train accident, train derail, passengers injured

बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बड़ा हादसा हो गया है। यह एक पैसेंजर ट्रेन अचानक से पटरी से उतर गई। यह हादसा कोलकाता स्थित प्रमुख रेलवे स्टेशन सियालदह पर हुआ है। हादसे में कुछ यात्रियों को चोटें भी आई हैं। हादसे में घायल हुए यात्रियों को उपचार दिया जा रहा है। ट्रेन 11 बजे सियलदह के 13 नंबर प्लेटफॉर्म के पास पटरी से उतर कर एक दीवार से टकरा गई। यह ट्रेन सोनारपुर से सियालदह आ रही थी।

sealdah station, train accident, train derail, passengers injured
train accident

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी अधिक थी। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण वह ट्रेनों को पटरी के हटने के लिए लगाए जाने वाले बफर से टकरा गई। टकराने के बाद अचानक से ट्रेन पटरी से उतर गई। वही प्रशासन ने इस घटना से जांच के आदेश दे दिए हैं। सियालदह के डिविजनल रेलवे मैनेजर के अनुसार इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है बस कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि रेलगाड़ी को बफर से कुछ दूरी पहले ही रुक जाना था लेकिन ट्रेन नहीं रुकी और आगे चली गई। उन्होंने बताया है कि संबंधित घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं और ट्रेन चालक को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

Related posts

कश्मीर में नहीं थमा झड़प का सिलसिला, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 91

shipra saxena

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नित्यानंद राय का वार, दूध और चावल किसी जाति विशेष का नहीं

Rani Naqvi

CBI विवाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता गिरफ्तार

mahesh yadav