featured देश राज्य

केरल लव जिहाद मामले की होगी एनआईए जांच

sc, nia, into, muslim, man, nikah annulment, case, Kerala

नई दिल्ली। केरल के लव जिहाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने जांच एजेंसी से कहा कि वो लव जिहाद मामले की जांच करे। कोर्ट का कहना है कि जांच रिटायर जस्टिस आरवी रविंद्रन एनआईए की निगरानी में होगी। इससे पहले पुलिस ने भी यही कहा था कि जांच एजेंसी को इस मामले में मदद करनी चाहिए। ताकि किसी व्यापक आयाम का पता चल सके। दरअसल एक मुस्लिम युवक की अर्जी पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है।

sc, nia, into, muslim, man, nikah annulment, case, Kerala
nikah annulment case Kerala

बता दें कि हाई कोर्ट ने युवक की शादी को रद्द कर उसे लव जिहाद की संज्ञा दी थी। जिसके बाद युवक ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी। केरल में एक लड़की का धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद हाई कोर्ट ने शादी रद्द मामले को लव जिहाद का मामला बता दिया और लड़की को उसके घर वापस भेज दिया।

वहीं बुद्धवार को सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी से कहा कि वो मामले की जांच करे और रिपोर्ट पेश करे। सुप्रीक कोर्ट का कहना है कि मामले की जांच के बाद रिपोर्ट देखकर ही सुनवाई होगी। जनरल मनिंदर सिंह का कहना है कि ये कोई अकेला मामले नहीं है ऐसा ही एक और मामला सामने आ चुका है और वो भी इसी संगठन का था। केरल पुलिस का कहना है कि अगर एनआईए मामले की जांच करती है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। कोर्ट ने युवक से कथित लिंक के दस्तावेज मांगे थे। उसके बाद एनआईए का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट चाहता है कि हम मामले की जांच करे तो हम जांच के लिए तैयार है।

Related posts

शनिवार को जारी होंगे SSC के नतीजे, ऐसे देंखे मेरिट लिस्ट

Rani Naqvi

Air Force Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर योजना के तहत होगी भारतीय वायु सेना में भर्ती, देखें पूरी डिटेल

Rahul

पिछले 24 घंटे में चीन में सिर्फ एक मामला कोरोना पॉजिटिव आया, अमेरिका में आंकड़ा 100 के पार

US Bureau