राजस्थान

दीवाली के पहले SC ने दिया 21 हज़ार शिक्षकों को तोह्फा

SUPREME COURT दीवाली के पहले SC ने दिया 21 हज़ार शिक्षकों को तोह्फा

दिल्ली/जयपुर। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लम्बे समय से लंबित आरटेट से जुड़े एक फैसले को सुनाकर राजस्थान के लगभग 21 हज़ार शिक्षकों को दिवाली से पहले खुशियां मनाने का मौका दे दिया। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती के सिलसिले में एक लंबित फैसले को सुनाया है। जिसके बाद चार साल से संघर्ष कर रहे शिक्षकों को राहत मिली है।

supreme-court

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को पलटते हुए कहा है कि आरटेट में किया गया आरक्षण का प्रावधान पूरी तरह से सही है। अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस पर मुहर लग जाने के बाद अब आरटेट 2012 से नियुक्ति पाए लगभग 13 हज़ार शिक्षकों के नियमित होने का रास्ता साफ हो गया। साथ ही 2013 में चयनित उन 8 हज़ार शिक्षकों की नियुक्तियों के रास्ते आसान हो गये हैं।

राहत पाये शिक्षिकों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर ख़ुशी जताई है। इनके महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्रदेश के उन हज़ारों बेरोज़गार युवाओं की जीत है जो इस संघर्ष में महासंघ के साथ खड़े हुए।

Related posts

औरंगजेब को पछड़ने की होड़ में अशोक गहलोत, हिंदू नववर्ष पर धर्म यात्रा से पहले लागू की धारा 144

Neetu Rajbhar

राजस्थान की बीजेपी सरकार हैं लाचार

mohini kushwaha

राजस्थान के सुवाईमाधोपुर में बस के साथ हादसा, 20 लोगों की मौत

Rani Naqvi