देश

मिजोरम में डेंगू का पहला मामला सामने आया

mosquito. मिजोरम में डेंगू का पहला मामला सामने आया

आइजोल।  मिजोरम में डेंगू का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति कोलकाता से आइजोल पहुंचा था। मिजोरम स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, “आइजोल के पास लेंगपुई हवाईअड्डे पर डेंगू जांच केंद्र स्थापित किया गया है। हवाईअड्डे पर कोलकाता से आया एक व्यक्ति डेंगू से संक्रमित पाया गया। आइजोल सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।”

mosquito.

पश्विम बंगाल और पड़ोसी असम में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए लेंगपुई हवाईअड्डे पर डेंगू जांच केंद्र बना रहेगा। अधिकारी ने साथ ही कहा कि पड़ोसी राज्य मणिपुर में जापानी एंसेफेलाइटिस फैलने की खबरें सामने आने के बाद मिजोरम स्वास्थ्य विभाग ने रोग के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।अधिकारी ने कहा कि आवासीय इमारतों के साथ ही पशुपालन क्षेत्रों में लार्वा रोधी स्प्रे किया जा रहा है। मिजोरम में अब तक जापानी एंसेफेलाइटिस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

 

Related posts

आज से शुरु हो रहा है हिन्दू नववर्ष और गुड़ी पड़वा, ऐसे करें पूजा

kumari ashu

गिरफ्तारी बचती हुई हनीप्रीत आज करेगी सरेंडर ?

Pradeep sharma

हुड्डा ने साधा केजरीवाल पर निशाना, पहले दिल्ली संभालों बाद में हरियाणा

lucknow bureua