दुनिया

नियमों के उल्लंघन मामले में सऊदी अरब से निकाले गए 39 हजार पाकिस्तानी

paki नियमों के उल्लंघन मामले में सऊदी अरब से निकाले गए 39 हजार पाकिस्तानी

रियाद। नियमों के उल्लंघन के चलते पाकिस्तान के करीब 39 हजार से अधिक नागरिकों को सऊदी अरब से वापस उनके देश भेजा गया है, बताया जा रहा है कि इसके पीछे का कारण वीजा नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है। इस मामले में सऊदी अरब के गजेट क रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनां से आवास और काम से जुड़े वीजा नियमों के उल्लंघन के कारणों को बताकर पाकिस्तान के करीब 39 हजार नागरिकों को सऊदी अरब से वापस भेजा गया है।

paki नियमों के उल्लंघन मामले में सऊदी अरब से निकाले गए 39 हजार पाकिस्तानी

इस विस्थापन को लेकर सऊदी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि पाकिस्तान के नागरिकों ने वीजा नियमों की अनदेखी की है जिसके कारण उन्हें उनके देश वापस भेजा गया है, इसके साथ ही पाकिस्तान के और कई नागरिकों की अच्छी तरह से जांच के आदेश भी दिए गए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सऊदी में रहने वाले कुछ पाकिस्तानी आईएस से जुड़े हो सकतें हैं, या फिर इनका किसी आतंकी संगठन से संबेध हो सकता है जिसको लेकर ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।

Related posts

कोरोना को लेकर चीन-अमेरिका आमने-सामने, भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट 

Shubham Gupta

Corona In America: अमेरिका ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, चीन समेत इन देश के यात्रियों को दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट

Rahul

अमेरिका का पाकिस्तान को फिर झटका, हिजबुल को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया

piyush shukla