featured दुनिया

रियाद एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, सऊदी अरब ने मार गिराया मिसाइल

riyadh airport

नई दिल्ली। सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट के पास एक ज़ोरदार धमाका सुनाई दिया है। मीडिया की के मुताबिक सऊदी अरब ने यमन से दागी गई एक मिसाइल को मार गिराया है। सऊदी अरब के ब्रॉडकास्टर अल-अरेबिया ने सऊदी वायु सेना के हवाले से कहा कि मिसाइल को राजधानी के उत्तर-पूर्व में मार गिराया गया है। यमन में हूती विद्रोहियों से संबंधित एक का कहना है कि इस मिसाइल को किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दागा गया था।

riyadh airport
riyadh airport

वहीं सऊदी बलों ने पहले भी हूती की मिसाइलों को मार गिराने के दावे किए हैं। मगर इससे पहले कोई भी मिसाइल घनी आबादी वाले इलाके के इतने करीब नहीं पहुंच पाई थी। मीडिया के मुताबिक अल-अखबरिया का कहना है कि ‘मिसाइल छोटे आकार की थी’ और इससे कोई नुक़सान नहीं हुआ।

बता दें कि यमन में राष्ट्रप्रति अब्दराब्बुह मंसूर हादी की सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। सऊदी अरब हूती को हराने वाले अभियान की अगुवाई कर रहा है। वह 2015 से इस विद्रोही संगठन पर हवाई कार्रवाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल प्रमुख देश है। संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हुई बातचीत भी यमन में खूनखराबा रोकने में नाकाम रही है। सऊदी अरब के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 8,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 50 हज़ार से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हो चुके हैं। इस विवाद की वजह से 2 करोड़ से ज़्यादा लोग संकट में हैं।

Related posts

जाट आंदोलन: हरियाणा सरकार ने किया कई अधिकारियों को निलंबित

bharatkhabar

विदेशी तबलिगी जमातियों को कोर्ट ने सुनाई सजा..

Rozy Ali

पहले तालिबान के डर से ईरान भागे अफगान सैनिक, बाद में भेजा वापिस

Rahul