मनोरंजन

मायावती पर की गई टिप्पणी को लेकर कोर्ट में पेश होंगे संजय दत्त

sanjay dutt

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ यूपी की बाराबंकी कोर्ट ने समन जारी किया है। जिसके तहत संजय दत्त को 16 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है। दरअसल मामला साल 2009 का है। जहां उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान संजय दत्त् ने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर कहा था कि वो मायावती को एक जादी ती झप्पी और एक जादू की पप्पी देंगे। उस वक्त लोगों ने उनके बयान पर लोगों ने काफी तालियां बजाई थी। लेकिन बाद में इस बयान पर उनकी काफी आलोचना भी की थी।

sanjay dutt
sanjay dutt

वहीं मामला 19 अप्रैल साल 2009 का है। जब संजय दत्त बाराबंकी के कस्बा टिकैतनगर में सपा की एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भी टिप्पणी की। उनके इस भाषण की जिला प्रशासन ने वीडियोग्राफी भी कराई थी। हालांकि उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ 2009 में ही एफआईआर दर्ज कराई गई थी। और इसी एफआईआर पर अब मजिस्ट्रेट ने उन्हें कोर्ट में तलब किया है।

Related posts

रमेश सिप्पी का बड़ा खुलासा कहा : शोले बनाने के लिए नहीं थे पैसे

shipra saxena

बेटी अराध्या का सरप्राइज पाकर इमोशनल हुए अभिषेक बच्चन, सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो

rituraj

मुजफ्फरपुर रेप मामले में राहुल का निशाना, पूरा विपक्ष एक साथ-एक तरफ BJP-RSS दूसरी तरफ

mohini kushwaha