खेल

विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंची सानिया और फ्लिपकेंस की जोड़ी

saniya विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंची सानिया और फ्लिपकेंस की जोड़ी

नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और कर्सट्न फ्लिपकेंस की जोड़ी ने विंबलडन ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि जीवन नेदुनचझियान का सफर पहले दौर में ही थम गया। सानिया और कर्सट्न फ्लिपकेंस की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुरूआती मैच में नाओमी ओसाका और शुआई झांग की जोड़ी को आसानी से 6-4 6-3 से मात दी।

saniya विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंची सानिया और फ्लिपकेंस की जोड़ी

बता दें कि पुरूष युगल में नेदुनचझियान और उनके अमेरिकी जोड़ीदार जारेड डोनाल्डसन को तीन घंटे और 15 मिनट के मुकाबले में मार्कस विलिस और जय क्लार्क की ब्रिटिश जोड़ी से 7-6 7-5 6-7 0-6 3-6 से हार का मुंह देखना पड़ा। चैम्पियनिशप में नाटकीय ढंग से प्रवेश करने वाले चेन्नई के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि यह काफी करीब था| केवल कुछ अंकों ने अंतर पैदा कर दिया। हमने अच्छा गेम खेला लेकिन हम ब्रेक नहीं कर सके। टाई ब्रेक में उन्होंने हमसे ज्यादा रिटर्न किये जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।

Related posts

टोक्यो ओलिंपिक: हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम से हारा भारत, रेसलिंग में सोनम मलिक को भी मिली शिकस्त  

Rahul

IPL: आज सुपरकिंग्स के सामने होंगे पंजाब किंग्स

pratiyush chaubey

देवेंद्र झाझरिया को दिया जाएगा राजीव गांधी रत्न पुरस्कार तो हरमन को अर्जुन अवॉर्ड

Rani Naqvi